07अप्रैल को की जाएगी नकारा टायरों व अतिरिक्त पुर्जों की नीलामी
( words)
उपायुक्त कार्यालय सोलन के वाहनों के नकारा टायरों तथा अतिरिक्त पुर्जों के विक्रय के लिए खुली नीलामी 07 अप्रैल, 2020 को उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे निर्धारित की गई है। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव भानु गुप्ता ने दी। भानु गुप्ता ने कहा कि इच्छुक बोलीदाता को निर्धारित तिथि व समय पर बोली में भाग लेना होगा। प्रत्येक बोलीदाता को 1000 रुपए की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि नकारा वस्तुओं का अवलोकन किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक किया जा सकता है।
