08 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 नवंबर, 2019 को विद्युत लाईनों के आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत सोलन शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 08 नवंबर को माल रोड, जौणाजी रोड, शूलिनी मंदिर, शिल्ली, कोटलानाला, धोबीघाट रोड, मोहन पार्क, हॉस्पिटल रोड, सन्नी साईड, कलीन, स्वराज भवन, सुंदर सिनेमा, मोहन कालॉनी, मधुबन कालॉनी व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
