1 दिसंबर को किया जाएगा बैठक का आयोजन
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा, डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन, पछिवर के समस्त पंचायत वार्डों के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण बैठक 1 दिसंबर को डवारू मंदिर परिसर में दाड़लाघाट की अलग दो पंचायत करने का निर्णय लिया है। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने कहा कि बैठक में वर्तमान जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, पंचायत प्रधान,उपप्रधान समस्त पंचायत सदस्य व पूर्व में रहे बीडीसी सदस्य, पूर्व पंचायत प्रधान, पूर्व उपप्रधान व पूर्व में रहे समस्त पंचायत सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों, महिला मंडल के सदस्यों, युवक मंडल के सदस्यों सहित विभिन्न मंडलों के सदस्यों को 1 दिसंबर 2019 को 12 बजे बैठक में पहुंचने का आग्रह व ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की 2 पंचायतों को बनाने को लेकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया है।
