10 फरवरी से होगा 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
सोमवार 10 फरवरी से प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में 11 दिवसीय शिव महा पुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश यात्रा से हुआ। कोठी चौक पर आचार्य हेमंत गर्ग का शिव तांडव गुफा समिति की ओर से भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। इस दौरान शिव तांडव गुफा के प्रधान राम रत्तन तनवर, गोपाल शर्मा, गुमान सिंह, देशराज झांजी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान कोठी चौक से शिव गुफा परिसर कथा स्थल तक पुराण व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे कुनिहार जनपद की महिलाओं ने भाग लिया। भजन कीर्तन के साथ यह भव्य यात्रा प्राचीन शिव तांडव गुफा पहुंची व कथा स्थल पर कलश स्थापना करके कथा का शुभारम्भ किया गया। समिति प्रधान राम रत्तन तनवर ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा व उसके उपरान्त 6 बजे तक भण्डारा वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन रहेगा। समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से कथा श्रवण करने व अन्य कार्यक्रमो में भाग लेने की अपील की गई है। यह शिव महापुराण कथा 20 फरवरी तक चलेगी। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाई जायेगी व 22 फरवरी को विशाल भण्डारा समिति व शम्भू परिवार सहित कुनिहार जनपद के लोगो के सहयोग से करवाया जायेगा।
