108 एंबुलेंस में ही गूंजी बच्चे की किलकारियां

पिपलुघाट के समीप एक बार फिर 108 एंबुलेंस में किलकारियां गूंजी। भावना देवी पत्नी दिनेश कुमार गांव थाच डाकघर भराड़ीघाट शुक्रवार को प्रातः जब अस्पताल की ओर आ रहे थे तो रास्ते में भावना देवी की तबीयत कुछ खराब होने लगी। वह प्रसव वेदना से कराहने लगी तो उन्होंने दाड़ला 108 पर कॉल की। प्रसूता को एंबुलेंस पिपलुघाट के समीप मिली एंबुलेंस में बैठे कर्मचारियों ने प्रसूता को रोगी वाहन में बिठाया। रोगी वाहन थोड़ी ही दूर गया था की प्रसूता को अधिक वेदना सताने लगी जिससे वाहन चालक अमित कुमार और ईएमटी कुसुमा देवी ने रोगी वाहन में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया उन्होंने वाहन के अंदर ही अपनी भरसक कोशिश तथा अनुभव का प्रयोग करते हुए भावना देवी को सफलतापूर्वक प्रसव करवा दिया। उन्होंने कहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पूछने पर अमित कुमार और ईएमटी कुसुमा देवी ने बताया की उन दोनों ने आज तक आधा दर्जन से अधिक प्रसव रोगी वाहन के अंदर ही सफलतापूर्वक करवाए हैं। लोग इनकी इस कार्य कुशलता की प्रशंसा कर रहे हैं।