जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में 11 जनवरी को होगी कक्षा 6 की चयन परीक्षा
( words)

जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार जिला सोलन हिमाचल प्रदेश कक्षा 6 चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को जिला सोलन के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11:30 बजे संचालित होनी है । जिन अभ्यर्थीयो को एडमिट कार्ड्स डाउनलोड करने मे किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे दूरभाष सं० 01796-262370 , 9458100788 , 8937870110 पर संपर्क कर सकते है । सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपना पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आए ।