बीएल स्कूल कुनिहार के 11 खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा के लिए चयनित

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 11 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है इस वर्ष विद्यालय से 11 उम्दा खिलाडियों का अंडर-14/अंडर-19 छात्र-छात्रा खेल स्पर्धा के लिए हुआ है। अंडर-14 भाषण प्रतियोगिता में मिहिर कौशल, चेस प्रतियोगिता में कार्तिक, अनन्या, नव्या, काव्या, 100 मीटर प्रतियोगिता में अर्निका, शॉट पुट प्रतियोगिता में वंशिका ठाकुर, अंडर-19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दक्ष ठाकुर, रुद्राक्ष मित्तल, शॉट पुट/ डिस्क प्रतियोगिता में गुंजन ठाकुर व दिशिता शर्मा का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में उत्तम प्रदर्शन करने के उपरांत इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज स्तर के लिए हुआ। विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी चयनित खिलाड़ियों को, शारीरिक शिक्षक अमर देव, अरुणा शर्मा, इनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी है एवं राज्य स्तर पर भी उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष इस विद्यालय से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होता है, जिससे बच्चे विद्यालय का, इलाके का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर व सभी सदस्यों ने, सभी अध्यापकों ने इन सभी खिलाड़ियों और इनके माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।