सुजानपुर : डीएवी आलमपुर का 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

अनूप। सुजानपुर
डीएवी आलमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 12वीं व 10वीं कक्षा का सीबीएसई द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में इशिता प्रथम स्थान पर रही, जिसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अर्चित गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रेया सूद ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 10वीं कक्षा में प्रत्यक्ष प्रथम स्थान पर रहा, जिसने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दनिशा ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्तिक ने 90.83 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनंदिता ने 90.67 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 9 विद्यार्थी, रसायन शास्त्र में 5, गणित में 1, जीव विज्ञान में 4, शारीरिक शिक्षा में 25, कंप्यूटर में 13 छात्र रहे। इस परीक्षा परिणाम में दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, हिंदी में 10, गणित में 1, विज्ञान में 5, सामाजिक विज्ञान में 13, कंप्यूटर में 14 छात्र रहे।
यह बहुत ही हर्ष की बात है कि सभी छात्रों ने अच्छे अंक लेकर अपने विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बिक्रम सिंह ने छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही इस उपलब्धि के लिए डीएवी के समस्त उच्च अधिकारियों आर्यरत्न डा. पूनम सूरी पद्मश्री अवार्डी (स्कूल के अध्यक्ष प्रधान डीएवी कॉलेज मनेजिंग कमेटी नई दिल्ली), डॉ. वी. सिंह (अध्यक्ष) पी.सोफत (उपाध्यक्ष ), डॉ. बीसी जोशन ( प्रबंधक ) वीके यादव (एआरओ) बिक्रम सिंह (प्रधानाचार्य) ने स्कूल के विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए अध्यापकों व स्कूल के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा जीवन के हर क्षेत्र में मेहनत करने तथा अपने मनोबल को ऊंचा रखने की प्रेरणा दी।