14 दिसंबर तक चलेगी स्वर्ण समृद्धि योजना

भूषण ज्वेलर्स की स्वर्ण समृद्धि योजना के लिए ग्राहकों का क्रेज बरकरार है। ये योजना इस सीजन में प्रदेश की सबसे बड़ी और आकर्षक उपहार योजना साबित हुई है। यही कारण है कि इसका लाभ उठाने के लिए प्रदेश के हर हिस्से से लोग भूषण ज्वेलर्स पहुँच रहे हैं। 10 सितम्बर से शुरू हुई ये योजना 14 दिसंबर तक चलेगी और इस योजना के तहत खरीदारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख के आभूषण जीतने का मौका है। इतना ही नहीं दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर भी मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए हैं जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर, 5 एलईडी टीवी ( 32 इंच), 5 वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है।
अपार सहयोग के लिए ग्राहकों का आभार : भूषण ज्वेलर्स
वहीं भूषण ज्वेलर्स प्रबंधन ने ग्राहकों के अपार सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। विनय गुप्ता ने बताया कि दिवाली के बाद भी भूषण ज्वेलर्स को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लगातार नए ग्राहक भूषण परिवार के साथ जुड़ रहे हैं। स्वर्ण समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए विनय गुप्ता ने बताया कि योजना को अभूतपूर्व रिस्पांस मिला है। ग्राहक 14 दिसंबर तक भूषण ज्वेलर्स से खरीददारी करके इस योजना में भाग ले सकते है।
लाइट वेट आभूषणों की विशेष रेंज उपलब्ध
ग्राहकों की पसंद का पूरा ख्याल रखते हुए भूषण ज्वेलर्स ने आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध करवाई है। वहीं सोने की बढ़ी कीमत के बाद ग्राहकों की मांग को देखते हुए लाइट वेट आभूषण भी विशेष तौर पर तैयार करवाए गए है। शोरूम में हर वर्ग और हर तबके के लिए आभूषण मौजूद है। साथ ही भूषण ज्वेलर्स के मेकिंग चार्जेज भी बेहद कम है।