15 नवंबर से चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत दाड़लाघाट में चलाया जागरूकता अभियान

हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में जागरूकता अभियान चलाया। इसमें स्थानीय लोगों को नशा न करने की ओर प्रेरित किया गया। इस नशा विरोधी अभियान में डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। एसएचओ मोती सिंह ने कहा कि अगर आप तस्करों की सूचना पुलिस तक पहुंचाना चाहते है, तो हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा “ड्रग फ्री हिमाचल’’ ऐप के माध्यम से दिनों दिन बढ़ रही नशा तस्करी की रोकथाम के लिए बनाया है। आप इस ऐप के माध्यम से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देते है तो पुलिस को यह बिल्कुल भी मालूम नहीं होगा कि यह सूचना उन्हें किसने दी है। इस ऐप की यही खासियत बताने के लिए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने आदेश जारी किए है कि वह अपने इलाके के अधिक से अधिक लोगों के मोबाईल फोन में “ड्रग फ्री हिमाचल’’ ऐप को इंस्टाॅल करवाए। ताकि लोग निसंकोच होकर पुलिस को अपने क्षेत्र के नशा तस्करों के बारे में बता सकें। इससे पुलिस उन पर कार्रवाई कर सके। प्रताप सिंह ने कहा कि ऐप से सूचना देने वालों का कोई भी डाटा पुलिस को प्राप्त नहीं होता। जो भी सूचना इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होती है उस पर तुरंत प्रभाव कार्रवाई होगी।जिला के सभी लोगों से इस मोबाईल ऐप का इस्तेमाल करके पुलिस का मददगार बनने का आहवान किया है। वहीं लोगों से 112 की ऐप को इंस्टाॅल करके वालंटियर बनने का भी आह्वान किया है।बता दें कि देश भर में अब आपातकालीन सेवाओं के लिए 112 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर की एक मोबाईल ऐप भी बनाई गई है। जो भी व्यक्ति इस ऐप में खुद को वालंटियर बनाता है, आपदा के समय पुलिस उसकी मदद लेती है। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह,एसएचओ मोती सिंह,पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला,पारनु पंचायत के प्रधान विद्या सागर शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, सचिव धनीराम, महिला मंडलों के सदस्य, युवक मंडलों के सदस्यों सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।