15 दिन के अंदर मांग नहीं हुई पूरी तो होगा आंदोलन
युवा कांग्रेस अर्की ने सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए दाड़लाघाट में आपात बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू द्वारा की गई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष सुमन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान सरकार अर्की विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विधानसभा क्षेत्र अर्की की जितनी भी सड़के हैं,सारी खस्ताहाल है। भराड़ीघाट अर्की की सड़क की तो इतनी खस्ता हालत है कि वाहन चलाती बार यह नहीं लगता कि सड़क में खड्डे हैं या खड्डों में सड़क। इन सड़कों का काम शुरू हुआ था,वह आधा-अधूरा लटक गया है। हालत यह है कि लोगों का आना-जाना दुर्बर हो गया है,यहां तक कि शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे की हालत इतनी खराब है कि दाड़लाघाट से भराड़ीघाट पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इस नेशनल हाईवे में चमाकड़ी पुल के नजदीक इतने बड़े-बड़े खड्डे पड़े हैं कि छोटे वाहन चालक को यहां से गुजरती बार सड़क में पड़े खड्डे पार करने के लिए हजार बार सोचना पड़ता है। बैठक में उपस्थित सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि 15 दिन के अंदर यदि सड़कों की दशा में सुधार न हुआ,तो युवा कांग्रेस अर्की मजबूरन सड़कों पर उतरेगी। इस अवसर पर बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी शर्मा,उपाध्यक्ष हरीश भारद्वाज,पवन ठाकुर,खेमराज ठाकुर,नेक राम ठाकुर,महासचिव भूपेंद्र शर्मा,नरेंद्र,वीरेंद्र,संजीव चौधरी,मनोज गौतम,जय सिंह,रविंद्र ठाकुर,गोपाल शर्मा,संजीव शर्मा,सुरेश कुमार,देवदत्त शर्मा,इंद्रपाल ठाकुर,दीपक गजपति,देशराज शर्मा,रिंकू ठाकुर,तिलक राज,राजीव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
