15 सितम्बर को सोलन कार्यालय में होंगे इंटरव्यू
( words)

भारतीय जीवन बीमा निगम सितम्बर माह को इंश्योरेंस माह के रूप मे मना रही है। निगम उन अभिकर्ताओं को एक और मौका दे रही है जो अभिकर्ता किसी कारणवंश अपनी ऐजेंसी नहीं चला पाये। इसके लिए 15 सितम्बर 2019 रविवार को शाखा कार्यलय सोलन में इंटरव्यू के लिये उपस्थित होना होगा। एजेंट बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष व अधिकतम होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व पैन कार्ड की तीन - तीन फोटो स्टेट कापियां, तीन पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, 665 रुपए नकद पंजीकरण व परीक्षा फीस लानी होगी और आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की तीन फोटो कापी साथ लानी होगी।