15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले एंटी ड्रग अभियान का शुभारंभ
नशे के विरुद्ध 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले एंटी ड्रग अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने की।कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज दाड़लाघाट कमला वर्मा ने कहा कि हिमाचल में भी नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा।एसएचओ मोती सिंह ने कहा कि चिट्टे को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसके लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक पुलिस विभाग की ओर से चिट्टे को लेकर सभी विभागों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी नशे के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। सही समय पर सूचना पुलिस तक पहुंचे और इसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ या नशों के इस्तेमाल किए जाने पर पुलिस को स्थानीय लोग सूचना पहुंचाते हैं तो उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारीयों ने अम्बुजा आईटीआई के छात्रों व आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस मौके पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने अम्बुजा आईटीआई के बच्चों, सिलाई सेंटर के प्रशिक्षुओ और आम लोगों को नशा विरोधी अभियान में योगदान देने की शपथ दिलाई। पंचायत प्रधान दाड़लाघाट सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकने में सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि एक सशक्त व स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल, एसएचओ मोती सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज कमला वर्मा, हेड कांस्टेबल मेहर चंद, समाजसेवक अनिल गुप्ता, पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला, पंचायत सचिव धनीराम, पंचायत सदस्य अरुण गौतम, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, धर्मपाल, रोहित ठाकुर, ललित गौतम, हेमराज ठाकुर, पिंकू सहित टेक्सी यूनियन, छोटे मालवाहक के सभी सदस्य, आईटीआई के बच्चे व स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।
