15 से 17 सितम्बर तक औच्छघाट में चलेगा माँ भगवती मेला
( words)

माँ भगवती मेला औच्छघाट शुरू हो गया है। यह मेला 15 से 17 सितम्बर तक चलेगा। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेले का शुभारंभ बीडीसी सदस्य सोमदत्त शर्मा ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। मेले के समापन पर साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। शगुन पैलेस के एम डी बुद्धराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्यातिथि रहेंगे। युवा मंडल एवं मेला कमेटी की और से मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रधान वेद प्रकाश, अनजोशी नरेंद्र वर्मा, डॉ.रणवीर चुन्नी सभी मेले को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।