16 अप्रैल से शुरू होंगी 11th की ऑनलाइन क्लाससे
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के चलते भी डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बदस्तूर चली हुई है। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने विद्यालय की ऐप द्वारा अध्यापन का कार्य 28 मार्च 2020 से ही चला रखा है। यह अध्यापन नर्सरी कक्षा से लेकर नवीं कक्षा तक बदस्तूर जारी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अध्यापकों से प्रत्येक कक्षा के केवल दो विषय के वीडियो तैयार करके विद्यालय की ऐप द्वारा बच्चों को विद्यार्थियों को भेजे जाते हैं। यह वीडियो 6 से 7 मिनट की होती है जिसमें किसी भी चैप्टर के दो पेज तैयार करके बच्चों को असाइनमेंट के रूप में 5 प्रश्न हल करने को दिए जाते हैं। प्रश्नों के हल ऑनलाइन ही चेक किए जाते हैं। इस प्रकार यह अध्यापन कार्य निरंतर अबिलंब चल रहा है। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने आगे कहा कि दसवीं और प्लस टू की भी ऑनलाइन क्लासेस 1 अप्रैल से निरंतर चल रही हैं। इन कक्षाओं की पढ़ाई जूम मीटिंग ऐप के द्वारा करवाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ऐप के लीगल सेल द्वारा किसी भी प्रकार की लीकेज बारे पूर्ण सुरक्षा की गारंटी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार उनके विद्यालय की सभी कक्षाओं की पढ़ाई बिना किसी बाधा के चल रही है। उनके अनुसार प्लस वन की कक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू की जाएंगी।
