16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

शिक्षा खंड धुन्दन में निष्ठा ट्रेनिंग के अंतर्गत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय फेस का समापन हुआ।खंड स्त्रोत समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण 9 दिसंबर से शुरू किया गया। इसमें प्राथमिक शिक्षा से 40 कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों तथा उच्च शिक्षा से 44 प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की के प्रधानाचार्य डॉ जगदीश नेगी इस प्रशिक्षण के संयोजक रहे तथा प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित स्रोत व्यक्तियों द्वारा इस प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर अध्यापकों को नवीन जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में हिंदी,अंग्रेजी विषयों को बच्चों के लिए रोचक एवं प्रभावपूर्ण विधियों से पढ़ाने तथा गणित,समाज शास्त्र,विज्ञान और परिवेश अध्ययन आदि सभी विषयों की शिक्षा,शास्त्रीय बारीकियों का अध्यापकों के साथ साझा किया गया। सभी विषयों में विद्यार्थियों के सीखने के प्रति फलों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पोक्सो एक्ट,अध्यापकों में नेतृत्व क्षमता तथा शिक्षा में प्रोधोगिकी के प्रयोग पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अध्यापकों को जानकारी दी गई। निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे दिवस में जगदीश नेगी अध्यापक अंग्रेजी किरण बाला तथा केन्द्राध्यक्ष राजकीय केन्द्र पाठशाला बथांलग दुर्गेश बिष्ट स्तोत्र व्यक्ति रहे। बीआरसीसी धुन्दन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि खंड धुन्दन का अगला पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा तथा इसमें प्राथमिक शिक्षा के लगभग 53 तथा उच्च शिक्षा के लगभग 26 अध्यापक भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ जगदीश नेगी खंड परियोजना अधिकारी,खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी,खंड धुन्दन तथा केन्द्राध्यक्ष,राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट कुलदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।