17 दिसम्बर को मनाया जाएगा अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस समारोह

जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन अपना 38 वां अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस समारोह 17 दिसम्बर को नालागढ़ के रैनबसेरा नगर परिषद हाल में धूमधाम से मनाएगा। इस समारोह की जानकारी देते हुए जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के प्रैस सचिव डी डी कश्यप ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि वी के शर्मा सेवा निवृत्त डी आई जी एस एस बी होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष के डी शर्मा करेंगे। डी डी कश्यप ने बताया कि जिला अध्यक्ष के डी शर्मा ने जिला की सभी 10 पेंशनर्ज यूनिटों के अध्यक्षों, सचिवों सहित सभी पदाधिकारियों ,सदस्यों से आग्रह किया है कि 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे नालागढ़ में पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं। इस कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिप्र के नाटक दल अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम समारोह के दौरान किए जाएंगे।