17 जनवरी को मनाया जाएगा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 17 जनवरी शुक्रवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर व एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि डी डी शर्मा विशेष सचिव वित्त,राजस्व, आपदा प्रबन्धन एवं निदेशक कोष-लेखा एवं लॉटरीज होंगे, तो वन्ही इस विद्यालय के सभी पुराने विद्यार्थी जो सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र,निजी व सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है या दे चुके हैं विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय परिवार व एसएमसी द्वारा आमंत्रित किए गए हैं। जिन्हें विभिन्न क्षेत्रो में पाई गई उपलब्धियों के लिए व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।बीएस ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम ठीक साढ़े 10 बजे आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट भी मुख्य अतिथि के समक्ष रखी जाएगी। मुख्यातिथि द्वारा वर्षभर की उपलब्धियों के लिए मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय परिवार व एसएमसी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के सभी अभिभावकों से इस समारोह में पहुंचने का आग्रह किया है।
