17 मेधावियों को लैपटॉप देकर किया सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के 17 मेधावियों को सत्र 2017-2018 के दौरान परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 3 बच्चे 10वीं कक्षा से पूजा कुमारी, उर्वशी, हिमांशी रही। कक्षा 12वीं कला संकाय से आरती, वर्षा और सुजाता रही। कक्षा बारहवीं कॉमर्स संकाय ने सबसे अधिक 11 बच्चों को लैपटॉप प्राप्त हुए उनमें शालू, काजल, प्रियंका, रंजना, शुभम, भारती, दीक्षा, ललित, योगेश, हरीश, जतिन रहे। इन सभी बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर अपने अपने परिवार का और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने सभी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार की ओर से भी सभी मेधावी छात्र छात्रों को बधाई दी गई।
