डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में 18वाँ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
डिंपल /धर्मपुर(मंडी)21 फरवरी-डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन्न राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में शुक्रवार को 18वाँ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की तथा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सफलता व शिक्षा के लिए माता-पिता व अध्यापकों के अथक प्रयास हैं। उन्होंने कहा की वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में आए विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए अपने बच्चों को इनाम प्राप्त करते देखना अत्यन्त हर्ष का विषय है। विधायक चंद्रशेखर ने मेधावियों को सम्मानित किया तथा छात्रों को मानवीय मूल्यों को समझने, लक्ष्य निर्धारण, भविष्य में पर्यावरण की चुनौतियों से लड़ने, नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में अकादमिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा गेयटी थियेटर शिमला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने एड्स दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, इको क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, यूथ रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब में शामिल विद्यार्थियों तथा खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। विधायक ने महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा क्षेत्रीय स्कूलों को गोद लेने पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही हिन्दी व इतिहास स्नातकोतर शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के मैदान के सौंदर्यीकरण का बाकी बचा हुआ कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण में हो रहे बदलाव को लेकर भी चिंता जताई एवं पर्यावरण के सरंक्षण हेतू सभी को अपना योगदान देने का आग्रह किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश चंद धलारिया ने विधायक का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया तथा वार्षिक पारितोषिक प्रतिवेदन मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
