2 मार्च को विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
33/11 केवी सब स्टेशन कुनिहार की मुरम्मत हेतु सोमवार 2 मार्च को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शटडाउन किया जाना है जिस कारण सब डिविजन कुनिहार, अर्की और भुमती के अन्तर्गत आने वाले सारे अनुभाग कुनिहार, सायरी, पट्टा ब्रौरी, डुमेहर, खाली, भूमती, बलेरा, जयनगर और शारडा घाट में बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमण्डल कुनिहार के सहायक अधिशासी अभियन्ता विकास ठाकुर ने जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
