शिमला : नरेंद्र कुल्ला हत्याकांड में 2 आरोपी गिरफ्तार
( words)

13 जून को सीमा के समीप पब्बर से समोली निवासी नरेन्द्र कुल्ला का शव मिला था। इस संबंध में शनिवार को छुट्टी से लौटने के बाद डीएसपी चमन लाल ने जांच शुरू की थी। इस संबंध में डीएसपी ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। डीएसपी चमन लाल ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि समोली में बने कपिल का स्विमिंग पुल पर झगड़ा हुआ था। कपिल व नेपाली महेश ने नरेन्द्र के शव को आल्टा के-10 से बडियारा की तरफ ले जाकर पब्बर नदी में फेंक दिया था।