हमीरपुर : सनेड गांव में 2 स्वास्थ्य और जागरूकता कैंपों का हुआ आयोजन
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब की तरफ से आज ग्राम पंचायत उखली के फाफण गांव और सनेड गांव में 2 स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। इन कामों में 133 लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया और निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की। इस मौके पर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति तो जागरूक होना ही है, बल्कि समाज के प्रति भी जागरूक रहना है, तो इसलिए हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर समाज में फैले नशे के जहर को जड़ से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों को नशे के आदी लोगों के लक्षणों के बारे में बताया और सचेत किया कि हमें अपने युवाओं का ध्यान रखना है, ताकि हमारा भविष्य मजबूत और उज्जवल बन सके। इस मौके पर उनके साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति हरी चंद अभिमन्यु कांगो, नीलम व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
