2000 मजदूरों को राशन के रूप में सहायता की प्रदान
देश और प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की चुनौती से जूझ रहा है। इस संकट तथा मुश्किल घड़ी में कई सामाजिक संस्थाएं इस जंग को जीतने हेतु लोगों तथा सरकार को अपना अमूल्य सहयोग देने आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा ने अर्की तथा बिलासपुर के एसडीएम को 2000 पात्र मजदूरों को राशन के रूप में सहायता प्रदान की है। सीमेंट उद्योग के प्रशासनिक प्रमुख मेजर नरेश मावा तथा लाइजनिंग हेड प्रदीप अहलूवालिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि अल्ट्राटेक उद्योग प्रबंधन ने इस महामारी से प्रभावित मजदूरों तथा अन्य पात्र लोगों को सहयोगार्थ 1000 लोगों को राशन किट व अर्की एसडीएम विकास शुक्ला तथा 1000 पात्र लोगों को राशन किट बिलासपुर एसडीएम रामेश्वर दत्त को भेंट किए।
