2003 के बाद के कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए: सुखराम नड्डा
हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक प्रधान सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में मलोखर में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत छकोह के साथ की सभी पंचायतों के अलावा दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी बैठक में 2003 के उस कानून का भी विरोध जताया गया, जिसके कारण लाखों कर्मचारी व पेंशनरों की पेंशन व सैलरी पर विपरीत असर पड़ेगा। बैठक में सुखराम नड्डा ने बताया कि सन् 2003 के बाद के कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों ने प्रदेश विद्युत बोर्ड से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने का आग्रह किया। छकोह के साथ की पंचायतों के अलावा मांगल के इलाके से भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। इस अवसर पर सीता राम,परसराम शर्मा, लछु राम, मस्तराम, प्रेमचंद कौंण्डल, हरीमन, परस राम ठाकुर, रतन चौधरी, प्रेम केशव, तुलसीराम, चेतराम, कमलेश चौहान, नंदलाल ठाकुर, नंदलाल कपलास सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
