23 जुलाई को एलआईसी कार्यालय अर्की में रोजगार मेले का आयोजन

भारत सरकार के उपक्रम एलआईसी द्वारा गृहणियों,पूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व बेरोजगार युवाओं के लिए 23 जुलाई 2019,को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए एक विशेष बैच शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वितीय वर्ष 2019-20 में 23 जुलाई 2019 को एलआईसी कार्यालय अर्की में 11 बजे से 1 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। एलआईसी के विकास अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में 18 से 70 वर्ष तक के व्यक्ति भाग ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की दो-दो फोटोस्टेट कॉपियां,2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस,रू. 1050/-नगद (पंजीकरण फीस) तथा आधार कार्ड व पेन कार्ड की दो-दो फोटो प्रतियां साथ लानी होगी। एल.आई.सी. अभिकर्ता (एजेंट) एक बहुत ही उज्जवल कैरियर है।अभिकर्ता का मुख्य कार्य सभी योग्य व्यक्तियों को बीमा पेंशन एवं वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करवाना है।इस संबध में अधिक जानकारी के लिए 9805641047 मोबाइल नो. पर विकास अधिकारी विनोद शर्मा से सम्पर्क कर सकते है।