25 जनवरी के बाद होगी इकाई की बैठक
( words)
पंचायत समिति सदस्य व प्रधान पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरावरी- हरिपुर डी डी कश्यप के बड़े भाई बजीर चन्द का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर इकाई के सभी सदस्यों ने दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। इकाई प्रधान डी डी कश्यप के भाई के निधन के कारण 15 जनवरी को होने वाली इकाई की बैठक को रद्द कर दिया गया है। डी डी कश्यप ने सभी कार्यकारणी सदस्यों से आग्रह किया है कि यह बैठक अब 25 जनवरी के बाद रखी जाएगी।
