25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2020 को सोलन जिला के सभी मतदान केंद्रों में आमजन की सुविधा के लिए मतदाता सूची रखी जाएंगी। मतदाता संबंधित मतदान केंद्र पर इन मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर सकेंगे। यह जानकारी आज यहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने दी। विवेक चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी, 2020 को प्रातः 11.00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम बूथ स्तर के अधिकारी की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक बनाना तथा 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के नव मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से युवा मतदाताओं को राष्ट्र की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका और सहभागिता के विषय में जागरूक बनाया जाएगा। विवेक चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस वर्ष ‘साक्षर मतदाता-मज़बूत लोकतन्त्र’ विषय रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इस विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले पात्र मतदाताओं को जागरूक करना सुनिश्चित करें। नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करें तथा पम्फलेट व पोस्टर वितरित कर पात्र नागरिकों को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला के महाविद्यालयों तथा विद्यालयों का दौरा करें तथा पात्र छात्र-छात्रों को मतदाता सूची में पंजीकरण का महत्व बताएं और उनसे आग्रह करें कि अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के दावे, आक्षेप व शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 व 8ए संबधित बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इस अवसर पर दिव्यांग, आवासहीन, थर्ड जेंडर तथा समाज के विशेष वर्गों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, जिला उप शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर, नेहरू युवा केंद्र की समन्वय ईरा प्रभात सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
