डाडासीबा ओआनी खड्ड में ट्रक से 25 पेटी शराब बरामद
( words)

पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत पुलिस थाना देहरा द्वारा ओआणी खड्ड के पास ट्रक न. HP 68 7900 से 25 पेटी शराब देसी मार्का संतरा बरामद की है बरहाल ट्रक चालक अभी मौका से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यावई शुरू कर दी है।