26 नवम्बर को कुनिहार में मनाया जाएगा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला कुनिहार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 26 नवम्बर मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्यालय अध्यापक डॉ नन्द किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल करेंगे तो वन्ही समाज सेविका मैडम पुष्पा विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। वार्षिक समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपार्ट प्रस्तुत की जाएगी।स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
