27 जनवरी को नालागढ़ महाविद्यालय में होगा एबीवीपी के मिशन साहसी का मेगा डेमोंस्ट्रेशन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बी०बी०एन० द्वारा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए 'मिशन साहसी' अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मेगा डेमोंस्ट्रेशन 27 जनवरी को सुबह 11 बजे नालागढ़ महाविद्यालय के मैदान में होगा।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व मिशन साहसी संयोजिका नैन्सी अटल ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि मिशन साहसी के मेगा डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के माननीय शिक्षा, संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रेडियाली पंचायत की प्रधान श्रीमती इंदू ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रांत उपाध्यक्षा डाॅ कनिका हांडा उपस्थित रहेंगी। नैन्सी अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन साहसी के तहत बी०बी०एन० क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की 2000 से भी ज्यादा छात्राएं 17 जनवरी - 24 जनवरी तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इन छात्राओं को प्रशिक्षण प्रसिद्ध व निपुण ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है। जिसका प्रर्दशन सभी छात्राएं सामुहिक रूप से मेगा डेमोंस्ट्रेशन में करेंगी।
