29 को होगा भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन

प्रदेश भाजपा पुर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश के भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ का राज्य स्तरीय अधिवेशन प्रदेश कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के सभागार में रविवार 29 दिसंबर सुबह 11बजे आयोजित किया जा रहा है। जिला सोलन भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्दर पाल शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस राज्य स्तरीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर होंगें और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि होगें जबकि मण्डी लोक सभा के सांसद राम स्वरुप शर्मा और काँगड़ा लोक सभा के सांसद किशन कपूर विशेष तौर पर उप स्थित रहेंगे। इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस समेलन में प्रदेश के सरकारी निगमों,बोर्डो के विभिन संगठनों के राज्य,जिला,व तहसील से पदाधिकारी और कार्यकर्ता के अलावा 22 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेगें। शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में पैन्शनरों की विभिन मांगो 65,70,75,वर्ष की आयु पर मिलनें वाली राशि को मुल वेतन में जोड़ने ,सयुक्त सलाहकार समिति का गठन करने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड बनाये जाने सहित अन्य मांगे मुख्य मंत्री के समक्ष रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि सोलन जिला से 50 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग लेने पालमपुर जायेगें ।