3 फरवरी को होगी नई कार्यकारिणी गठित
( words)

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष राम दयाल तनवर की अध्यक्षता में संम्पन हुई। महासचिव रमेश नाथ कश्यप ने बताया कि पेंशनरों को आ रही समस्या व उनके समाधान बारे बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 फरवरी को नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा जिसके लिए सभी पेन्शरों से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी हाजरी सुनिश्चित करे ताकि कर्मठ पेंशनर्ज को संस्था में उपयुक्त स्थान देकर सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके। इस बैठक में रत्तन तनवर,रमेश नाथ कश्यप,ओ पी भारद्वाज,आर पी तनवर, पी आर कश्यप,हेम चन्द,डी आर चौहान,प्रभुराम चौधरी,चेतराम कश्यप आदि उपस्थित थे।