मंडी में चिट्टे के 3 मुख्य सरगना गिरफ्तार, आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते राज्य का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है। पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, ताकि इस पर रोक लगाई जा सके। ताजा मामला मंडी जिले का है, जहां पुलिस ने चिट्टे की सप्लाई करने वाले तीन मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। मंडी पुलिस के एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) टीम ने चिट्टा तस्करी के तीन आरोपियों से 22.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तल्याड़ के पंधियू क्षेत्र में चिट्टा तस्करी हो रही है। इसके बाद एसआईयू टीम ने दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरनाम सिंह (मंडी शहर), हितेश कुमार (रंधाड़ा) और हंसराज (जोगिंदर नगर) के रूप में हुई है। एसपी मंडी, साक्षी वर्मा ने बताया कि इन तीनों आरोपियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी, और रविवार को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी।
