31 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी, 2020 को सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाईनों के रख-रखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के सहायक अभियन्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2020 को सोलन शहर के जवाहर पार्क, सर्कुलर रोड, ठोडो ग्रांऊड, नगर परिषद, सरदार मोहल्ला, डांग काॅम्पलेक्स इत्यादि में प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
