35 पाठशालाओं की विद्यालय प्रबंधन समीतियों को किया सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग की विद्यालय प्रबंधन समीति को विद्यालय की उन्नति हेतू दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्धारा कण्डाघाट के होटल फॉल्कन क्रैस्ट में आयोजित एसएमसी सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने विद्यालय प्रबंधन समीति बखालग के प्रधान विनोद कुमार गर्ग को यह सम्मान प्रदान किया। उन्होने एसएमसी प्रधान गर्ग को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रवक्ता सुनीता ठाकुर,एसएमसी सदस्य रमा देवी व ईश्वर दास भी उपस्थित थे। विनोद गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला की 1094 पाठशालाओं में से 35 पाठशालाओं की विद्यालय प्रबंधन समीतियों को उत्कृष्ट कार्य हेतू सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र शर्मा ने समीति को यह सम्मान मिलने पर सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं साथ ही अर्की शिक्षा खंड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार, राजकीय उच्च विद्यालय कोटली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कून व राजकीय प्राथमिक पाठशाला दधोगी की विद्यालय प्रबंधन समीतियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
