43 लोगों का रेस्क्यू कर भेजा क्वारंटाइन
प्रशासन द्वारा नालागढ़ के रामशहर रोड पर स्थित मुस्लिम मरकज से 43 लोगों का रेस्क्यू कर, उन्हें क्वारंटाइन में भेजा गया है। बताया जा रहा है की यह 43 लोग 18 मार्च को रामशहर रोड पर स्तिथ मुस्लिम मरकज में पहुंचे। इन मे से कुछ लोगों को नालागढ़ की विभिन्न पंचायतों में ठहराया गया था। प्रशासन ने इन सभी का रेस्क्यू कर क्वारंटाइन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही बद्दी में भी दो लोगों को रेस्क्यू कर क्वारंटाइन वार्ड में भेज गया है।
एसडीएम नालागढ़ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सभी 43 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर लेबर हॉस्टल में भेज दिया गया है और उनकी जांच की जा रही है। मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी नालागढ़ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगतार मोहम्मद ने बताया कि 18 मार्च को गाजियाबाद से 43 लोगों की जमात उनके मरकज में आई थी, जिसकी सूचना आईबी विभाग को उनके द्वारा पहले ही दे दी गई थी और नालागढ़ प्रशासन को भी दी जा रही है।
