5 महीनों से नहीं उठाया है मलबा, किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा विभाग

दाड़लाघाट के अंतर्गत नेशनल हाईवे 205 छामला के साथ लगते गांव बाहण उच्चमार्ग सड़क पर बरसात में लैंड स्लाइड हुआ था। इसका सारा मलबा सड़क पर आ गया था। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात को यहां से कई वाहन गुजरते हैं,मलबे के कारण रोशनी सही न होने से यहां दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने एनएचएआई विभाग के अधिकारी से मांग की है कि इस मलबे को यहां से जल्द से जल्द उठाया जाए। ज्ञात रहे कि यहां पर कुछ दिन पहले भी वाहन की टक्कर से एक गाय मारी गयी थी। इस लेंड स्लाइड की वजह से कभी भी गाड़ियों का टकराव हो सकता है,जिससे चौबीसों घण्टे भारी नुकसान होने की भी सम्भावना लगी रहती है।
विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में:-
बरसात गए हुए लगभग पांच महीने बीत चुके है,परन्तु अभी तक विभाग की इस पर कोई नज़र नहीं गयी है,न ही विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही की गई क्या विभाग तभी जागेगा,जब यहां कोई बड़ा हादसा होगा। जब इस बारे एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक योगेश राउत से बात करनी की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ आया।