बाहरा यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले में दर्ज़ मुक़दमे में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
( words)

बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में हुए रैगिंग मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की आगामी जांच के दौरान वारदात में सलिप्त दो अन्य आरोपियो कार्तिक पुत्र प्रवीण कुमार निवासी सुनारली डा०खा० करलोटी तह० घुमारवी जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 19 वर्ष और सक्षम पुत्र राम लाल निवासी गांव प्लाना डा०खा० काजर तह० ठियोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 22 वर्ष को आज यानी 11-09-2024 को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम द्वारा गिरफतार किया गया है। दोनों आरोपी भी बाहरा युनिवर्सिटी के ही छात्र है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। इन आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है । मामले की जाँच जारी हैं।