सुजानपुर : 550 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य मेले का लाभ
अनूप। सुजानपुर
सिविल अस्पताल सुजानपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 550 लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया। पहली बार ऐसा देखा गया कि महिलाएं इस स्वास्थ्य मेले में बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य निरीक्षण को लेकर आगे आईं और सबसे अधिक जांच महिलाओं संबंधी बीमारियों को लेकर की गई, जिसमें विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर, बच्चादानी इत्यादि को लेकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। करीब एक सौ महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चादानी के साथ-साथ महिलाओं को आने वाली समस्याओं के बारे में जहां जानकारी प्राप्त की। वहीं, निशुल्क स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया। खंड स्वास्थ्य अधिकारी रमेश डोगरा ने बताया कि करीब 551 ओपीडी स्वास्थ्य मेले में देखी गई है। मेडिकल इंचार्ज डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया 100 के करीब मधुमेह, हड्डी रोग, मोतिया बिंद कैंसर, स्तन कैंसर को लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे थे एवं विशेष रूप से अल्ट्रासाउंड एक्स-रे इत्यादि की सुविधा भी यहां पर उपलब्ध करवाई गई।
स्वास्थ्य मेले में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया जिसमें स्थानीय लोगों स्वास्थ्य कर्मियों युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर जिला हमीरपुर के साथ-साथ प्रदेश भर के रक्तदान करने वालों की पीठ थपथपाई। धूमल ने कहा कि जब कभी भी ब्लड डोनेशन कैंप लगता है। हमीरपुर जिला के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश के बड़े-बड़े मेडिकल संस्थान में कभी रक्त की कमी नहीं आई और जहां कहीं भी जरूरत पड़ती है। हमीरपुर के युवा रक्तदान करने के लिए सबसे पहले पहुंचते हैं, जो सबसे बड़ी बात है, जिसके लिए प्रदेश भर के रक्त वीर बधाई के पात्र हैं।
