60 वर्षों का हुआ डिग्री कॉलेज, डॉ बिंदल ने रखी सम्मलेन कक्ष की आधरशिला
( words)

डिग्री कॉलेज सोलन के ‘हीरक जयंती’ समारोह में शिरकत करने पहुंचे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कॉलेज को कई सौगातें दी। डॉ. बिंदल ने कहा कि 60 वर्षों की यात्रा में राजकीय महाविद्यालय सोलन से अनेक ऐसे होनहार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जो राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्रों की गौरवमयी यात्रा के लिए अध्यापकों का आशीर्वाद एवं प्रेरणा उत्तरदायी है।
- विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय में 60.37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्मेलन कक्ष की आधारशिला रखी। इस भवन का निर्माण कार्य 6 माह की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा।
- डॉ. बिंदल ने कहा कि महाविद्यालय के वाणिज्य खंड का निर्माण भी शीघ्र आरंभ होगा। इस खंड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 4.95 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि महाविद्यालय में 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सभागार के निर्माण कार्य को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए।
- डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की।
- उन्होंने महाविद्यालय के वर्ष 1959 के प्रथम बैच के छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण एवं महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।