पांगी के किलाड़ की 60 बेटियोंं को स्माइल अवॉर्ड से किया सम्मानित

हिमाचल एकता मंच द्वारा जिला चंबा के पांगी किलाड़ की उन बेटियों व महिलाओं को स्माइल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रोमिला प्रधानाचार्य महाविद्यालय पांगी, आशा किरण बीडीसी चेयर मैन पांगी, समाज सेवी प्रकाश ठाकुर, सतीश राणा बीडीसी सदस्य, धर्मपाल समाजसेवक, नरेंद्र समाजसेवक, विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल एकता मंच द्वारा 60 महिलाओं व बेटियां को स्माइल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस तरह का कार्यक्रम पांगी में पहली बार किया गया। सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की ओर कहा कि मंच आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम निरंतर करता रहेगा। इस कार्यक्रम मे मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा राणा, जिला चंबा अध्यक्ष पुष्प कुमार, ब्लॉक पांगी अध्यक्ष शिव सूर्यवंशी, ब्लॉक भरमौर अध्यक्ष योग राज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।