सुजानपुर : महाविद्यालय टिहरा के 7 एनसीसी कैडेटस नौसेना कैंप शिविर में ले रहे भाग
( words)
अनूप । सुजानपुर
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा से एनसीसी कैडेट सीसी आदित्य शर्मा, पीओ शायना चौधरी, कैडेट प्रज्वल, कैडेट शिवानी ठाकुर, कैडेट कुलदीप सिंह कैडेट अजय, कैडेट कुश ठाकुर नौसेना कैंप शिविर में भाग लेते हैं। कॉलेज प्रिंसिपल अजायब सिंह बनियाल ने बताया कि नौसेना कैंप 29 अगस्त शुरू हुआ था, जो कि 31 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें 1 HP नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर के कैडेटस इस शिविर में भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा जैसे कि ड्रिल कंपटीशन, शिप मॉडलिंग व कल्चरल आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।
