सुजानपुर : आजादी के 75वें महोत्सव पर रैली निकाल कर भरा लाेगाें में जाेश
( words)

अनूप। सुजानपुर
आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा सुजानपुर ने रैली निकालते हुए लोगों में 15 अगस्त को लेकर जोश भरा। युवाओं ने जीप कार और मोटरसाइकिल में रैली निकालकर वंदे मातरम तथा आजादी महोत्सव के बारे में नारे लगाए। सुजानपुर में यह रैली मुख्य बाजार से होकर शहर के विभिन्न भागों में गुजरी। हाथों में तिरंगा झंडा लिए सैकडाें युवाओं ने लोगों से अपील की कि वह 15 अगस्त के दिन अपने घरों पर पारित प्रतिष्ठानों सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराएं। युवाओं ने कहा कि आजादी हमें बहुत मुश्किलों के बाद मिली है। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में देश की लाखों लोगों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आजादी का महोत्सव पूरा देश मना रहा है।