रामपुर में दो युवकों से 8.26 ग्राम चिट्टा बरामद
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। रामपुर बुशहर
पीएस रामपुर के पास राजपुरा रोड पर शाम करीब साढ़े सात बजे यातायात जांच के दौरान कर्मचारियों के साथ अब्दुल रहमान के कब्जे से 08.26 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि फर खान वीपीओ खेड़ी तहसील रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला था। उसकी उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है और चुन्नी लाल पुत्र बुद्धि सिंह ग्राम, मत्रेवाल पीओ नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला का रहने वाला था। उसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है।