9 दिनों तक शक्ति पूजन को ही नवरात्र कहते है - डॉ. मस्त राम
( words)

भारतीय परंपराओं के अनुसार नवरात्रि वर्ष में दो बार आते है। चैत्र मास में आने वाले नवरात्रि वासन्तीय नवरात्रि होते है तथा अश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से होने वाले नवरात्रि शारदीय नवरात्रि कहलाते है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव कोटला पूजरियास के सम्बंध रखने वाले डॉ. मस्त राम शर्मा का कहना है कि यह नवरात्रि 9 दिन तक चलते है व दसवें दिवस को दशहरा मनाया जाता है।