ईएसएम सैनिक एकेडमी खुंडियां के 90% लड़के अग्निवीर परीक्षा में पास
( words)

सेना में अग्निवीर बनने का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए हिमाचल प्रदेश में लिखित परीक्षा 22 अप्रैल से ऑनलाइन आयोजित हुई थी। बुधवार को घोषित अग्निवीर की लिखित परीक्षा के परिणाम में ईएसएम सैनिक एकेडमी खुंडियां के 19 में से 17 लड़के पास हुए हैं। एकेडमी के निदेशक रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि इस एकेडमी का उद्देश्य तहसील खुंडियां के पिछड़े इलाके में इच्छुक नौजवानों को किफायती फीस पर क्वालिटी की पढ़ाई करवा कर कम्पटीशन के लिए तैयार करना है। कर्नल राणा ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस एकेडमी के संचालक छात्रों को निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।