सुजानपुर : पंचायत पटलांदर की 94 वर्षीय गीता देवी फहराया तिरंगा
( words)

अनूप। सुजानपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पटलांदर के अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. सूरम सिंह निवासी गांव बरोग की पत्नी 94 वर्षीय गीता देवी द्वारा झंडा लहराकर रस्म अदा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पटलांदर के रतन चंद, हवलदार विचित्र सिंह, रमेश चंद, देशराज, पवन कुमार, रिखी राम, रोशन लाल, अमन चंद्र, चंद्रसुमन, कैप्टन आत्माराम, रतन चंद शर्मा, अजय कुमार शर्मा, अनूप, हेड मास्टर प्रताप चंद, सुनील कुमार, राजकुमार, सुदेश कुमारी, विद्या देवी, प्रकाशा देवी, वीणा देवी व ओम प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर घर-घर तिरंगा लहरा कर लोगों ने तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।