साई इंटरनेशनल स्कूल सोलन ने बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को जटोली स्थित शिव मंदिर ले जाया गया। मंदिर के पुजारी ने बच्चों को मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने मंदिर का यह सफर सड़क से मंदिर तक पैदल चल कर किया। मंदिर परिसर में पहुँच कर बच्चों ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में बच्चों ने अध्यापकों के साथ मिलकर भजन भी गाए। साई इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक रमिन्द्र बाबा ने बताया कि साई इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर इस तरह के आयोजन स्कूल में करवाता रहता है जिससे बच्चों के अंदर धार्मिक व नैतिक मूल्यों को विकसित किया जा सके।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!