सुबाथू के नयानगर में 'पहलवान बादशाह दंगल' का शानदार आयोजन

सुबाथू, (कपिल गुप्ता): छावनी क्षेत्र सुबाथू से सटी जाडला पंचायत के नयानगर में इस बार भी 'पहलवान बादशाह दंगल' का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक दंगल का शुभारंभ दून विधानसभा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया, जबकि दुधारू पशु सभा सोलन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नयानगर पहुंचने पर जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी सहित स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
दंगल के मंच संचालक पूरन ठाकुर ने बताया कि इस दंगल का आयोजन पिछले 20 से 25 वर्षों से किया जा रहा है। पहले यह छोटे स्तर पर होता था, लेकिन अब स्थानीय लोगों के सहयोग से इसका स्वरूप लगातार बढ़ रहा है। इस वर्ष दंगल में 100 से अधिक पहलवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दंगल का फाइनल मुकाबला चेतन कंडा और भूपिंदर धामी के बीच हुआ। इस कांटे की टक्कर में चेतन कंडा ने भूपिंदर धामी को पटखनी देकर दंगल का खिताब अपने नाम किया। आयोजकों द्वारा चेतन कंडा को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसका प्रबंध स्थानीय निवासी आनंद अग्रवाल पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने आयोजकों को 11 हजार रुपये और रामेश्वर शर्मा ने 5100 रुपये का सहयोग प्रदान किया।
सुबाथू के नयानगर में आयोजित पहलवान बादशाह दंगल में इस बार महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। राजस्थान के झुंझुनू की करीब 22 वर्षीय महिला पहलवान बिट्टू ने दंगल में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उनका मुकाबला मंडी के जयपाल से हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में, युवा महिला पहलवान बिट्टू ने जयपाल को हराकर दर्शकों को चकित कर दिया। इस अनोखे मुकाबले को देखने के लिए मैदान के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी ने महिला पहलवान बिट्टू को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।